समर जायसवाल –
इन दिनों गेहूं काटने वाले किसानों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत खेत में जहरीली पतंगो के साथ खतरनाक सांप बिल भी अड्डा बना लेता हैं। थोड़ी सी लापरवाही जान जोखिम में डाल देगी इससे जान भी जा सकती है। कुछ इसी तरह का एक वाक्य दुद्धी थाना क्षेत्र के राजखड गांव में देखने को मिला यहां खेत में गेहूं काटने के दौरान एक महिला को विषैले सांप ने डंक मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दुद्धी थाना क्षेत्र के रजखड़ गावँ में शुक्रवार को सायं 7 बजे एक जहरीले सर्प के काटने से अनीता देवी पत्नी रामअधीन उम्र 40 वर्ष की मौत हो गयी।शुक्रवार को सायं 7 बजे अनीता देवी अपने घर के आँगन में गेंहू काट रही थी एक विषैले सर्प ने काट लिया।सर्प के काटने पर परिजन गांव में ही उसका इलाज करवाने लगे और रात भर गांव में ही रह गए।हालत में सुधार न होने पर शनिवार को सुबह उसे दुद्धी सीएचसी ले जाया गया परन्तु चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल हेतु रिफर कर दिया गया।आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल न ले जाकर उसे म्योरपुर सीएचसी ले आये जहाँ डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीएचसी द्वारा इस घटना की सुचना पुलिस को दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal