सोनभद्र।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद को किये गये लॉकडाउन के समय पड़ने वाले त्यौहार-रमजान को सकुशल मनाये के सम्बन्ध में मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में की गयी बैठक ।
आज 18 अप्रैल 2020 को वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के समय पड़ने वाले त्यौहार-रमजान को सकुशल मनाये के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस लाइन सभागार में जनपद के मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित की गई। सभी से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि आगामी रमजान माह में भी लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें तथा अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु प्रेरित करें एवं अपने-अपने घरों में ही रहें ।

अपरिहार्य स्थिति में ही घरों से बाहर निकलें। किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न करें। अपने घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य सम्पादित करें। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा लॉकडाउन नियमों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal