सोनभद्र।आज 18 अप्रैल 2020 को भारतीय जनता पार्टी के जिला सेवा प्रमुख /जिला मंत्री अजीत रावत द्वारा रावर्टसगंज नगर में मुस्लिम समाज के लोगों को इस लाक डाउन में कोरोना महामारी के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महत्वाकांक्षी योजना “आरोग्य सेतु एप” डाउनलोड करवाने का काम किया। एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रहने के लिए बताया गया। साथ ही घरों में स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के सपने को हर घर में लागू करने की आवश्यकता है,
हमारे देश में इस समय कोरोना जैसी महामारी पूरे भारत अपितु पूरे विश्व में सभी लोग परेशान हैं वहीं पर हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री के निर्णायक निर्णय के कारण कोरोना महामारी अपना पैर पसारने में असफल रही है जिस प्रकार पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है उसकी अपेक्षा भारत में कोरोना अपना विकराल रूप नहीं ले पा रही है हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने घर में रहे ,बिना काम के कोई बाहर न जाए ,हमारा कर्तव्य बनता है कि अपने देश के प्रधानमंत्री के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे ।देश को बचाने में हमारा और आपका योगदान महत्वपूर्ण है आप सभी लोगों से अनुरोध है किस आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें उसके साथ-साथ अपने आसपास गरीब जरूरतमंद लोगों को खाना दें तथा बेजुबान जानवरों का भी ध्यान रखें ।