खराब मौसम के बाद भी गेहूं की खरीद नही होने से किसानों मे रोष

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद पुरे प्रदेश में शुरू करने की घोषणाओं के बाद भी.विकास खण्ड घोरावल के पीसीएफ डोहरी पर गेहूं की खरीद शुरू नही होने से क्षेत्रीय किसानों मे आक्रोश व्याप्त है। शनिवार की सुबह गरज चमक के साथ बारिश हो जाने से किसानों के चेहरे पर मायुसी छा गई है एक तरफ कोरोना महामारी व दूसरी तरफ प्रकृति की मार तिसरे जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा गेहूं की खरीद शुरु न होने से किसान चिंतित है। जबकि गुरुवार को सचिव के द्वारा सेलफोन पर बताया गया कि गेहूं खरीद के लिए बोरी केंद्र पर आ चुका है और दो दर्जन से अधिक किसानों के द्वारा आनलाईन पंजीकरण का आवेदन प्राप्त हो चुका है लेकिन लाकडाउन की वजह से दुकानें बंद है तौल की मशीन खराब हो जाने से गेहूं की खरीद शुरू नही हो पा रही हैं अभी कुछ दिन और खरीद शुरू होने मे लगेगा। किसान धर्मेंद्र पटेल,महेन्द्र पटेल,बिजेन्द्र, बबलू, सुनील सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि पीसीएफ डोहरी पर खरिदारी के समय बराबर परेशान होना पडता हैं। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा विकट परिस्थिति मे समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Translate »