ए आर पी मनोज जायसवाल ने जरूरतमंदों में बांटी  राहत सामग्री पैकेट ।

समर जायसवाल –

कोरोना के कारण लोगों को  दो वक्त की रोटी से संकट दूर करने में दर्जनों संस्थाएं और संगठन अपने-अपने स्तर से लगे हुए हैं। कोई राशन तो कोई पका भोजन उपलब्ध करा रहा है।

इसी क्रम में आज  मलदेव  गांव के बराईडाड़ के प्राथमिक विद्यालय के  ए आर पी मनोज जायसवाल ने अपने विद्यालय गांव व बी आर सी पर,जरूरतमंदों में  राहत पैकेट वितरण किए जिसमे चावल, दाल,आलू, तेल, नमक, साबुन,सर्फ, मसाला,आदि सामग्री के 10 पैकेट थे व उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन भी दान दिया ।  इस दौरान  उन्होंने कहा की पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी के चलते संकट का वातावरण बना हुआ है। आपदा की इस घड़ी में समाज के समृद्ध लोगों को समाज के विपन्न लोगों के प्रति सहायता एवं सहानुभूति के भाव के साथ आगे आना चाहिए। इस मौके पर सफाई कर्मी मनोज व अनिल कुमार उपस्थित रहे ।

Translate »