समर जायसवाल
लॉक हुए टोले में ग्रामीणों के प्रवेश पर लगी रोक ,अंदर से भी किसी को बाहर आने की मनाही
जगह जगह लिखवाए जाए मोबाईल नम्बर ,जिससे टोले के लोग कर सके जरूरत पर अधिकारियों व सफाईकर्मियों से सम्पर्क
दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के झारोकला गांव के लॉक किये गए मंगरदाहा टोले का सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी ने आज दोपहर मुआयना किया।वहीं अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
दोपहर सवा दो बजे लॉक हुए टोले का मुआयना करने झारोकला गांव पहुँचे सीडीओ ने सर्व प्रथम टोले का हाल जाना और अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सीडीओ श्री सिंह ने कहा कि लॉक हुए टोले में कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना करें और ना ही अंदर से कोई व्यक्ति बाहर आये।जरूरत की सामान पहुँचाने के लिए कोई ड्यूटी रत दो सफाईकर्मी ही अंदर जाएंगे और सामान पहुँचा कर वापस आएंगे ,सफ़ाई कर्मी पीपीई कीट पहने रहेंगे। जगह जगह मदद के लिए नंम्बर लिखवा दिया जाए किसी को भी सामान चाहिए तो उस नम्बर पर सम्पर्क कर आवश्यकता की वस्तु मंगवा सके।सामान के एवज में पैसे को एक गुल्लक में रखा जाए और अगले दिन सेनेटाइज कर दुकानदार को पैसा सौंपा जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक जौनपुर क्वारन्टीन से सेंटर से आये तीनों युवकों की जब तक जांच नहीं तो जाती तब तक निर्देशो का सख्ती से पालन किया जाए और गांव के इस टोले को लॉक रखा जाए।इसके बाद सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी वहां से रवाना हो गए।इस मौके पर एसडीएम सुशील कुमार यादव ,बीडीओ रमाकान्त सिंह ,तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ,नायब सूर्यबली मौर्या ,एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा मौजूद रहें।
बता दे कि परसो बुधवार की रात्रि में गांव के तीन युवक जौनपुर के जिस क्वारन्टीन सेंटर से अपनी अवधि काट कर आये थे वहां पर एक युवक का कोरोना पॉजिटिव आने के कारण ,तहसील प्रशासन में खलबली मच गई ,एहतियात के तौर पर गुरुवार को तीनों युवकों को एम्बुलैंस से जिला अस्पताल आइसोलेशन में भेजा गया ,साथ ही कोरोना जांच कराने को सुनिश्चित किया गया।तीनों युवक जिस टोले के निवासी थे ,उस टोले को प्रशासन ने छः स्थानों से लॉक करवा दिया है,वहीं युवकों के परिजनों समेत संपर्क में आये कुल 23 लोगों को दुद्धी में अस्थाई तौर पर भाऊ राव देवरस क्वारन्टीन सेंटर पर रखा गया।उसी मामले में आज सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी ने आज गांव का दौरा किया।
इनसेट:
झारोकला गांव हुआ सेनेटाइज ,एडीओ पंचायत ने संभाली कमान
दुद्धी। कोरोना पॉजिटिव मरीज से क्वारन्टीन सेंटर में संपर्क में आये झारोकला गांव के तीन युवकों की जानकारी होते ही कल मंगरदाहा टोले को सेनेटाइज करवाया गया वहीं आज एहतियातन पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया गया।इस दौरान एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा से कमान संभाली रखी और अपने निर्देशन सफाईकर्मियों से गांव को सेनेटाइज कराया।