ओबरा/सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के बिल्ली जंक्शन के समीप स्थित एक क्रशर प्लांट पर शुक्रवार की सुबह चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की क्रशर कर्मचारी तथा मालिक द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो वहां पहुंचे सभी लोगों ने युवक पर हाथ साफ किया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्रेशर संचालकों द्वारा आनन-फानन में उसे चोपन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मामले में प्लांट मालिक सहित अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बिल्ली खनन क्षेत्र स्थित बिल्ली जंक्शन के समीप एक क्रशर प्लांट पर शुक्रवार की सुबह चोरी के आरोप में एक युवक को क्रशर कर्मचारियों ने पकड़ लिया। कर्मचारियों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई कर दी वही इसकी सूचना क्रशर संचालक को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी जमकर पिटाई कर दी। युवक की हालत बिगड़ता देख क्रेशर संचालक ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार के कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचे परिजन शव देख रोने लगे।वही मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी क्रशर संचालके बंटी निवासी राम मंदिर ओबरा सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal