उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान बभनी देवनाटोला में ऑनलाइन शिक्षण प्रारम्भ।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।कोरोना वायरस (कोविड- 19) महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन के कारण विधार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उo प्रo के दिशानिर्देश के अनुसार विद्यालय उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान बभनी देवनाटोला सोनभद्र में आनलाइन शिक्षण शुरू कर दिया गया है
विद्यालय के प्रबन्धक चन्द्रमा यादव और प्रधानाचार्या चिन्ता देवी यादव जी के कुशल निर्देशन में ऑनलाइन शिक्षण का संचालन प्रारम्भ किया गया ।
प्रबन्धक पुत्र सत्यम प्रताप ‘गोलू’ ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों कॊ घर पर रह कर ही ई -लर्निंग /व्हाट्स वर्चुअल क्लास / यूं टुब की मदद से विद्यालय समय सारणी के अनुसार प्रात: 08:00 से बजे दोपहर 02:00 बजे तक कक्षा 6 से 12 तक की सभी कक्षाओं को विषय वार वादन के साथ विभिन्न आधुनिक तकनीकीयो की सहायता से पढ़ा रहे हैं, और पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है साथ ही बच्चों कॊ कोरोना वाइरस से बचाव के उपाय की भी जानकरी दी जा रही है !
इस ऑनलाइन टीचिंग में बच्चे बड़ी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं !
विद्यालय के छात्र शिवम् कुशवाहा, प्रमोद, कमलेश कुमार, मानमती, संगीता एवं राधा ने बताया की ऑनलाइन टीचिंग से हमें बहुत लाभ मिल रहा है समय सारणी के अनुसार सभी विषयों की पढ़ाई हो रही है खाली समय में बैठकर होमवर्क पूरा करते है । इस ऑनलाइन टीचिंग में अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है ! अभिभावकों द्वारा विधालय की इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है ।

Translate »