जय बजरंग सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन कराया जाएगा शुद्ध पेयजल व बतासे की व्यवस्था
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बे में शुक्रवार को जय बजरंग सेवा समिति के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के पास प्यासे जरूरतमन्दों के लिये निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ थनाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र व गौरी शंकर सिंह (सरपंच) ने सँयुक्त रूप से फीता काट कर किया अपने संबोधन में थनाध्यक्ष ने कहा कि दिन पर दिन गर्मी बढ़ रही है लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोग बैंकों में पैसा निकालने आ रहे हैं चाय पान की दुकान बंद होने से उन्हें पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ सकती है जिसके निवारण स्वरूप समिति द्वारा प्याऊ की स्थापना कर यह सुविधा प्रदान किया है सराहनीय है सरपंच गौरी शंकर सिंह ने कहा की गांव के नव युवकों द्वारा अभवग्रस्तो लंच पैकेट पहुचने के साथ प्याऊ का शुभारंभ किया
जाना मानव सेवा के प्रति इनके समर्पण को दर्शाता है समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक सरकार ने बढ़ा दिया राहगीरों व ग्रामीणों को पानी का असुविधा न हो जिसे ध्यान में रख प्याऊ की शुरुवात की गई है जो आम लोगो के लिये सुविधा जनक होगा इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदीप सिंह. उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र.उपाध्यक्ष सुरेश केसरी. कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल. महामंत्री प्रवीण अग्रहरि. होरीलाल पासवान. मंत्री व मीडिया प्रमुख अमित रावत, मीडिया प्रभारी विकास अग्रहरी,मीडिया प्रभारी संदीप अग्रहरि.नवीन खान.राजेश जायसवाल बबलु पनिका,एजाज खान,इम्तियाज़ आदि. मौजूद रहे।