समर जायसवाल –

यहाँ जब पानी समाप्त हो जाएगा तब एक डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर चुआड़ से निकालते हैं पानी
गाँवो में शुरू हो गई पानी किल्लत
यह परिवार शुरू से ही पीता है चुआडो से पानी
श्यामबिहारी चेरो के साथ अन्य कई परिवार के लोग नालो के पानी के ऊपर है आश्रित
(दुद्धी)सोनभद्र- एक तरफ जहां कोरोना जैसी भयंकर युद्ध से विश्व के साथ साथ भारत भी लड़ रहा है वही गाँवो में जो पहाड़ी क्षेत्र है वहाँ पानी की समस्या बढ़ रही है ।वैसे तो यह समस्या इस क्षेत्र में वर्ष भर रहती हैं लेकिन गर्मी आते ही यह समस्या और बढ़ जाती हैं । दुद्धी ब्लॉक के करहिया ग्रामसभा जो तहसील मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है उसी के अंतर्गत बासीन व बगरवा मजरा है जहाँ पर पानी की समस्या आती हैं ।बासीन मजरे की एक लड़की जो कक्षा 4 में पढ़ती है जिसका नाम रानी चेरो पुत्री श्यामबिहारी चेरो है ।वह नाले के चुआड़ से पानी निकालती हुई मिली । क्षेत्र में लोगो की समस्या के समाधान हेतु डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि व क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर रॉय गुजर रहे थे ,दोनो लोगो ने देखा कि यह लड़की चुआड़ से पानी निकाल रही हैं।पूछने पर रानी चेरो ने बताई कि अभी जब यहां पानी समाप्त हो जाएगा तब एक डेढ़ किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं।हमलोगों का घर ऊपर पड़ता है इसलिए पानी की दिक्कत होती हैं।यहाँ न तो कोई कुआँ है और ना ही हैंडपंप ।जिसके कारण यह समस्या वर्ष भर रहती हैं ।बरसात व जाड़े के दिनों में तो उतनी दिक्कत नहीं होती हैं क्योंकि नाले से डायरेक्ट पानी ले जाते है लेकिन गर्मी के दिनों में यह समस्या बढ़ जाती हैं ।नाले में पानी समाप्त हो जाता हैं और चुआड़ खोदकर पानी निकालना पड़ता है । भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि व रामेश्वर रॉय ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि इस महत्वपूर्ण विषय पर भी ध्यान ग्रामप्रधान के द्वारा दिलाया जाए।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal