सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalलॉक डाउन पार्ट 2 के दूसरे चरण में राशन के लिये म्योरपुर के ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां जहाँ एक ओर सरकार ने गरीब तथा सामान्य वर्ग सभी को निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने की धोषणा की है सरकार ने राशन भी भेज दिया है वही म्योरपुर के स्थानीय कस्बा में राशन लेने लिये ग्रामीण एक दूसरे से मारपीट करने को आमादा हो जारहे है वही ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग एक दिन पहले अपना राशन कार्ड जमा कर अपना नम्बर का इन्तेजार कर रहे है लेकिन कोटेदार द्वारा हमे राशन न देकर जो प्रभावी लोग आ रहे है उन्हें पहले राशन दिया जा रहा है वही कोटेदार रविन्द्र अग्रहरी ने बताया कि नेट श्लो चल रहा है इस वजह से अंगूठा नही लग पा रहा है ग्रामीणों को समझाने के बाउजूद ग्रामीण नही मान रहे है इनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही किया जा रहा है म्योरपुर थनाध्यक्ष को मैने फोन कर मामले की जानकारी दिया है।