देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 नए केस सामने आए हैं वही 37 लोगो कि मौत हुई

नई दिल्ली।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 नए केस सामने आए हैं वही 37 लोगो कि मौत हुई है। देश में संक्रमितों की संख्या 12380 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि एक दिन में 183 लोग ठीक हुए। वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस से 414 लोगोंं की मौत हुई है

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन-2 का पालन कड़ाई से कराने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिये है।. गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति घर तक की जायेगी, इसलिए लॉकडाउन का पूरी तरह पालन होना चाहिए. उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जायेगी

लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 325 जिलों में कोरोना का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। आईसीएमआर ने बताया गया कि देश में आठ हफ्तों तक जांच के लिए पर्याप्त किट है।आम लोग रैपिड टेस्ट के लिए दबाव ना डालें

लव अग्रवाल ने बताया कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्थ सर्विस पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। जिससे लोगों को कोई दिक्कत ना हो। देश में अब तक कोरोना वायरस से 1489 लोग ठीक हो चुके हैं

वहीं गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकारें लॉकडाउन को लेकर सख्त हो गई हैं।जहां इसका पालन नहीं हो रहा है वहां आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राज्यों को इसके लिए पत्र लिखी गई है। ट्रेन सड़क और हवाई यातायात बंद रहेगा। सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। लोगों को जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही रिलीफ कैंपों और जरूरतमंदों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है

Translate »