पंकज सिंह/कुंजविहारी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरंग पानी के बरवा टोला गुरुवार शाम 7 बजे के आस पास अराजकतत्वों ने खलिहान में रखी रवि की फसल को आग लगा दिया जिससे पूरी फसल जल कर राख हो गयी किसान नंदकिशोर पुत्र जगमोहन ने बताया कि मैं गेहूं की फसल काटकर थ्रेसिंगके लिए रखा गया था जिसे किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दिया गया आग लगने से संपूर्ण फसल जलकर खाक हो गया है बताया कि मैं 5 से 7 बीघा जमीन का फसल लगाया था पूरा मेहनत बेकार हो गया अनाज मेरा साल भर चलता था इस घटना से अब परिवार चलना भी मुश्किल हो जाएगा उक्त घटना की सूचना ग्राम प्रधान ब्रह्मदेव प्रसाद ने थाना म्योरपुर को दिया है।इस मामले में थनाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र ने बताया कि ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचना मिली है मामले की जांच कराई जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal