समर जायसवाल –
सोनभद्र जिला प्रशासन में उस समय अफरा तफरी मच गया जब जौनपुर जिला प्रशासन के एक पत्र से यह सूचना मिली कि दुद्धी तहसील क्षेत्र के झारो कला गांव के मंगरदाहा टोला के तीन युवको जिन्हें बुधवार को जौनपुर के जिस क्वारन्टीन सेंटर से छोड़ा गया वहाँ के एक जमाती की आज जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिस पर जिला प्रशासन ने तीनों युवक को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया। इसके साथ ही सदर तहसील क्षेत्र के कोन थाना क्षेत्र के गिधिया व हर्रा गांव में आये 8 युवकों को भी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। यह सभी 11 लोग जौनपुर में अबू मोहम्मद आईटीआई कालेज सूक्खीपुर के शेल्टर होम में 14 दिनों तक रखा गया था जहां तब्लीगी जमात के एक सख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसकी जानाकरी जौनपुर जिला प्रशासन ने पत्र के माध्यम से सोनभद्र जिला प्रशासन को दिया है। जिसके बाद जौनपुर से आये सभी 11 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चले कि सोनभद्र में दुद्धी तहसील प्रशासन की ओर से आज दोपहर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ,सीओ संजय वर्मा , प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , चिकित्सको की टीम के साथ आनन फानन में झारो कला गांव के मंगदाहा टोला पहुँचे, प्रसाशन की गाड़ियों का काफिला देखकर गांव के लोग सहम गए। प्रशासन की मौजूदगी में तीनों युवकों के घर पहुँची चिकित्सीय टीम ने तीनों युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।चिकित्साधीक्षक मनोज एक्का ने बताया कि जांच में तीनों युवकों में कोरोना संदिग्ध के कोई लक्षण तो परिलक्षित नहीं हुए लेकिन एहतियातन तीनों युवकों को जिला अस्पताल आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है । वहीं युवकों के परिजनों सहित गांव में संपर्क में आये दर्जन भर लोगों को प्रशासन ने निजी वाहन से दुद्धी क़स्बे के बीआरडीपीजी कॉलेज में बने क्वारन्टीन सेंटर में भेज दिया गया।उधर गांव में आग की भांति यह खबर फैल गयी कि गांव में कोरोना के मरीज पाए गए है। हालांकि प्रशासन का वाहन बस्ती में ग्रामीणों समझाने का पुरजोर प्रयास कर रहीं है।चिकित्सीय टीम में डॉ गौरव के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें । मंगरदाहा टोला को छः स्थानों से किया लॉक, दर्जन भर संपर्क में आये लोग एहतियातन क्वारन्टीन मे भेजा। दुद्धी थाना इलाके के झारो कला गांव के मंगरदाहा टोला में जाने वाले मार्गो पर प्रशासन ने छः स्थानों पर बांस से लॉक कर दिया है।वहीं सभी स्थानों पर पुलिस के जवान के साथ सफाई कर्मी तैनात कर दिए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से इस टोले में आने वाले छः स्थानों पर लॉक कर दिया गया है।वहीं परिजनों समेत दर्जन भर संपर्क में आये लोगों को दुद्धी स्थित क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया गया है।वहीं संपर्क में आये अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।वही जिला अधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि 11 लोग जौनपुर से आये है । इन लोगो के साथ 14 दिन तक रुके एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसको लेकर सभी लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र के गिधिया और हर्रा तथा दुद्धी थाना क्षेत्र के झारो कला गांव को सील कर दिया गया है। इन गांवो में किसी के आने जाने पर रोक लगा दिया गया है। गैरतलब है कि अभी तक सोनभद्र में कोई भी कोरेना पॉजिटिव का केश नही पाया गया है।