चिलचिलाती धूप में नेट न चलने के कारण कोटे की दुकान पर लोग परेशान।

बकरिहवाँ/ सोनभद्र (राहुल तिवारी)

बकरिहवां। क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लोगों को इस तपती धूप में राशन की दुकानों पर लाइन लगाकर खाद्यान्न लेना बहुत बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है एक ओर चिलचिलाती धूप तो दूसरी ओर नेट न चलने के कारण लोग धूप में बैठने को मजबूर हैं सोशल‌ डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग धूप में बैठने को मजबूर हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने लगी है।

कोटेदार रामनरेश प्रजापति ने बताया कि नेट न चलने की समस्याओं के वजह से लोगों को इस धूप में समस्या झेलनी पड़ रही है, और ये कोई पहली बार की बात नही है, ये दिक्कते पहले से ही चली आ रही है और इस धूप में किसी भी मनुष्य का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। और ये दिक्कते कोई एक ही जगह की नही है अंजानी, सेंदुर, लीलादेवा महुली, रजमिलान,जरहा, सेवकाडाँड़, नेमना, आदि जगहों पर भी यही दिक्कते सामने आ रही है जिसके वजह से लोगो को सामाजिक दूरी भी बनवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण ग्रामीण अंचल के लोगो ने गोले में झोला और खुद को सुबह से भूखे प्यासे बाहर बैठे है,कि कब मिले रासन और घर जाए।

Translate »