रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र )थाना क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के किसानों ने मंडी समिति के चक चपकी लैम्प्स के खरीदी केंद्र पर सरकार के समर्थन मूल्य पर धान बेच कर अब छः महीने से रसीद लेकर पैसा पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसबाबत जरहा गाँव के टोला चेतवा निवासी किसान राजेन्द्र सिंह बघेल , राजीव सिंह बघेल , त्रिभुअन नारायण सिंह, सत्यनारायण जायसवाल, परशुराम , सहित अनेक लोगों ने बताया कि हम लोगों ने मंडी समिति के सरकारी क्रय केंद्र चक चपकी लैम्प्स पर लाखों रुपये के अपने खेत का धान समर्थन मूल्य पर दिसम्बर 2019 में बेचे थे लेकिन अभी तक किसी भी किसान को धान का भुगतान नही किया गया । वैश्विक महामारी के कारण लोगों को घरो में रहना पड़ रहा है अपनी कमाई का धान बेचने के बाद लगभग छः महीने से पैसे का भुगतान न किये जाने के कारण लोगों के समक्ष आर्थिक तंगी उतपन्न हो गयी है। इसबाबत जब लैम्प्स पर तैनात सचिव अयोध्या प्रसाद से लोग बात करते है तो आज कल का बहाना बना कर लोगो को टालू मिक्चर दे रहा है जिसके कारण किसानों में अब अपने पैसे को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी का किसानों की इस समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए तत्काल बकाया भुगतान कराने की माँग की है।