पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalविश्व मे माहामारी का रूप धारण कर चूके कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री को चौथी बार देश को सबोधन कर लॉक डाउन का अवधि बढ़ाये जाने के बाद आम लोगो की समस्या काफी गम्भीर हो गयी है इस दौरान अभवग्रस्त लोग भूखे न रह जाये सरकार की इस सोच को संकल्प के रूप में लेते हुए म्योरपुर वन विभाग के कर्मियों द्वारा लगातार 15 दिनों तक 200 अभवग्रस्तो तक लंच पैकेट सुलभ कराने का संकल्प लिया गया हैक्षेत्रीय वनाधिकारी शहजादा स्माईलुद्दीन ने गुरुवार को म्योरपुर के विभिन्न अंचलो में 200 अभवग्रस्त लोगो को वितरित कर मुहिम की शुरुवात की उन्होंने कहा वन विभाग द्वारा 15 दिनों निरन्तर यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।इस दौरान वन दरोगा शिव कुमार यादव,विजेन्द्र कुमार,शकील खान,फारेस्टगार्ड साजिद हुसैन,गोविन्द, छोटेलाल,विद्याशंकर पांडेय,ओमप्रकाश जायसवाल,अनिल सिंह,अरविन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।