लाकडाउन मे मुफ्त राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेटिंग की ग्रामीणों ने उडाई धज्जियाँ

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए लाकडाउन पार्ट 2 के दौरान सरकार द्वारा लाक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुफ्त खाद्यान्न योजना के तहत गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानो पर खाद्यान्न लेने पहुंचे ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेटिंग का मजाक बनाते हुए दिखाई दिऐ। कोटेदार द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है और कोटेदारों ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के दौरान प्रत्येक व्यक्ति से एक मीटर की दूरी पर नियमानुसार गोल घेरे बनाए जाने व समझाने के बावजूद भी राशनधारक नही मान रहे।इसी दौरान घोरावल की तरफ जा रहे एडीशनल एसपी ओपी सिंह कोटेदार की दुकान पर राशन लेने के लिए एक जगह एकत्रित होकर बैठे लोगों को समझाते हुए कहा कि सोशल डिस्टेटिंग का पालन अवश्य करें नहीं तो 22 दिनों के मेहनत पर पानी फिर जाऐगा। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि चिलचिलाती धूप में खडा रह पाना मुश्किल है छाया के लिए कुछ ही जगह उपलब्ध होने की वजह से बोरी को सफेद गोले मे रखकर छांव में जाना मजबूरी है। राशनधारक सभी पात्रों को पहले कोटेदारों के द्वारा साबुन से हाथ धुलवाए जा रहे हैं तथा ई पास मशीन पर सेनीटाइज कर गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न बांटा जा रहा है तथा कहीं- कहीं नेटवर्क नहीं होने से भी खाद्यान्न वितरण में दिक्कतें आ रही है।

Translate »