गेंहू की खरीद शुरू,किसानों को जाना होगा क्रय केंद्र

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) गेहूं की खरीद आज से शुरू हो गई,बता दें कि पूरे जिले में गेहूं की खरीद के लिए 61 क्रय केंद्र बनाए गए हैं और 6 एजेंसियां, खाद्य विभाग ने फिर कर्मचारी कल्याण निगम पीसीएफ इत्यादि गेहूं खरीद के लिए लगी हुई हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया की इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 56500 मेट्रिक टन रखा गया है जो कि पिछले वर्ष से दो हजार मैट्रिक टन अधिक है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान किसानों को अपनी उपज को औने पौने दामों में नहीं बेचना होगा और वह केंद्र पर जाकर ही अपने गेहूं का क्रय करें।

सरकार ने इसके लिए व्यवस्था की है और प्रत्येक किसान को रजिस्ट्रेशन के बाद टोकन दिया जाएगा और टोकन के द्वारा ही निर्धारित तिथि को उसके गेहूं की खरीद कर ली जाएगी उन्होंने बताया की गेहूं खरीद के लिए इस वर्ष 1925 रुपए प्रति कुंतल की दर तय की गई है।

Translate »