पनारी गांव में जिला प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया

पनारी सोनभद्र (विजय यादव) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन की तरफ से पूरी तरीके से सावधानी बरती जा रही है। संक्रमण न फैले इसके लिए ग्राम पंचायत पनारी निंगा को सेनेटाइज्य किया जा रहा है। इस दौरान एक स्प्रे टैंकर लगाकर छिड़काव किया गया जिससे कोरोनावायरस वैश्विक महामारी संक्रमण से बचा जा सके वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोनावायरस से पूरे विश्व में तबाही मची हुई है।

इसके संक्रमण से लगातार मौतें हो रही हैं।
इसके बचाव हेतु शारीरिक दूरी व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जानकारी दी जा रही है महामारी से बचाव के लिए पूरी तरीके से पंचायती ग्रामीण सतर्क हो गए हैं ।
सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन करने वाले जगहों पर घर के दरवाजे पर वह बार-बार छूने वाले स्थान को आदि जगहों पर सैनिटाइजर किया गया।

सैनिटाइजर करने वाले कर्म योध्दा रामविलास सिंह सफाई कर्मी बिरेंद्र कुमार और ग्राम रोजगार सेवक अमरनाथ के व्दारा सेनेटाइजर किया गया।

Translate »