बकरिहवाँ/सोनभद्र (राहुल तिवारी) ग्रामीण अंचलों में सामाजिक दूरी का पालन नही हो रहा है।प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का लाख प्रयास किया गया परन्तु ग्रामीण दूरी बनाने में फेल नजर आ रहे है। जहाँ भी मौका मिल रहा है ग्रामीण इकट्ठे होकर बाते बनाने से नही चूकते विगत एक सप्ताह से सब्जी व फलों की दुकानों पर और साथ ही कोटे की दुकानों पर भी ग्रामीणों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा है।
सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए दुकानों के सामने गोला भी बनाये गए है। लेकिन सब्जी लेने आये लोगो द्वारा आराम से झुंड में होकर कर मजे और खरीदारी कर रहे है ,और यही हाल बैंकों का भी है। प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रही है कि आप सब सामाजिक दूरी बनाए रखे। लेकिन ग्रामीणों में नही दिख रहा है सामाजिक दूरी,कर रहे है अपनी मनमानी।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal