बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन।बभनी।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपकी के कन्हैयाडांड़ टोले में मंगलवार को महुआ बीनने गए तीन भाईयों की बंधी में डूबकर मौत हो गई जिसमें दो सगे भाई व एक चचेरा भाई थे जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है जिसे देख भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने पीड़ित परिवार के पास जाकर उनके साथ दुख- दर्द बांटते हुए उस गरीब परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। सुधीर पांडेय ने बताया कि मृतक बालक सोनू बियार पुत्र नंदलाल के दो भाईयों की मौत पहले भी हो चुका है और नंदलाल अत्यंत गरीब विकलांग है। अमन बियार व अमरेश बियार पुत्र रामलगन जो दो दो भाई व पांच बहनें हैं जिसमें दूसरा परिवार भी गरीब है जो दैनिक मजदूरी कर अपने घर का जीविकोपार्जन करते हैं लाकडाऊन लागू होने के बाद इन दोनों परिवारों की स्थिति नाजुक हो चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal