सरकारी राशन के लिये ग्रामीण लगा रहे 8 किलोमीटर का चक्कर

गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सस्पेंट होने से आ रही ग्रामीणों को दिक्कत

पंकज सिंह/प्रदीप कुमार@sncurjanchal

बभनी ब्लॉक के ग्राम सभा गोहड़ा के ग्रामीण 8 किलोमीटर दूर स्थित कोरची में जाकर सरकारी गल्ले की दुकान से अपना राशन ले रहे है,जहाँ एक तरफ कोरोना जैसे महामारी बीमारी से बचने के लिए सरकार घर से बाहर जाने के लिए मना कर रही है,सरकार की बात पर ग्रामीण अपने घर के सामने लक्ष्मण रेखा खीच लिए उक्त गांव निवासी मानकुंवर पत्नी स्व नेवालसाय,असमनिया पत्नी बुधु,प्रदुमन यादव पुत्र चक्रधारी,कन्हैयालाल पुत्र शिवधारी,जगेसर पुत्र राजाराम,महादेव पुत्र

जगेसर,चतर्गुन पुत्र बोधन आदि दर्जनों ग्रामीण ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चिंतामणि यादव से शिकायत किया ग्रामीणों को हो रहे परेशानी को देखते हुए प्रधान द्वारा गल्ला इंस्पेक्टर को इस समस्या की जानकारी दी लेकिन गल्ला इंस्पेक्टर द्वारा ग्रामीणों को हो रहे असुविधा के लिये कोई कार्यवाही नही किया गया सूत्रों की माने तो पिछले महीने 8 किलोमीटर दूरी की वजह से 100 राशन नही ले पाए इस मामले में गल्ला इंस्पेक्टर राम लाल यादव से सेल फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोहड़ा में स्थित सरकारी गल्ले की दुकान को सस्पेंट कर दिया गया है अग्रिम आदेश आने तक ग्रामीणों को कोरची ही अपना गल्ला लेने जाना होगा यह कह गल्ला इंस्पेक्टर ने अपना पल्ला झार लिया ।वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गोहड़ा गांव में राशन वितरण की मांग की है।

Translate »