बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बार्डर पर तैनात पुलिस जवानों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
लाक डाउन के बाद शासन प्रशासन हुआ अलर्ट।
बभनी।कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट हो गया है। बुधवार को आईजी और पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ बार्डर आसनडीह,शीशटोला का जायजा लेने पहुंचे। बार्डर पर तैनात पुलिस जवानों को आईजी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आईजी पीयूष श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव बुधवार को छत्तीसगढ़ बार्डर आसनडीह और शीशटोला का जायजा लिया,बार्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया और आवागमन को देखते हुए दोनों राज्यों के सीमाओं को पुरी तरह से बन्द करने का निर्देश दिया। आईजी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति यूपी में नहीं आ सकता और न ही यूपी का कोई ब्यक्ति छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि पैदल आने जाने वाले रास्तों पर भी निगरानी रखें ताकि कोई चोरी चुपके बार्डर पार न कर सके। पुलिस महानिरीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए तथा जनता की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जो भी कदम उठाये जा रहे हैं उसका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। इतना ही नहीं सभी लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक बार्डर पर पुरी तरह से अलर्ट रहें।लोग बगैर किसी काम के घर से बाहर न निकलें।
बता दें कि भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को मात देने के लिए तीन मई तक लाक डाउन कर दिया गया है। इसके लिए यूपी और छत्तीसगढ़ के बार्डर आसनडीह और शीशटोला को सील कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सीमाओं पर सख्ती रखें, पैदल आने जाने वाले रास्तों पर विशेष नजर रखें।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा,प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा मौजूद रहे।बभनी से अरुण पाण्डेय की रिपोर्ट