
लखनऊ 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज विधान भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की तथा अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने में विभाग की भूमिका के बारे में भी चर्चा की तथा जरूरतमंदों की मदद करने के विषय में भी विस्तार से विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा की भारत सरकार की गाइडलाइन आ गई है उसका अध्ययन किया जा रहा है और अध्ययन के बाद निर्माण समिति की बैठक होगी और उसके बाद जनता के हित में जो जरूरी होगा वह निर्माण कार्य कराए जाने पर विचार किया जाएगा और गाइडलाइन में निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संबंधित निर्माणकार्यो की सूची बना लें और जैसे ही निर्माण समिति का फैसला होगा ।गाइड लाइन के अनुसार निर्माण कार्य शुरू कराये जाएंगे और सोशल डिस्टेंसिग तथा लाक डाउन का पालन भी अनिवार्य रूप से करना होगा।
उन्होंने कहा कि रोज कमाने खाने वाले लोगों को राशन व भोजन सामग्री वितरण के संबंध में लोक निर्माण विभाग /सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा जन सहयोग से जो कार्य किए जा रहे हैं ,वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन पैकेट व राशन सामग्री वितरण का कार्य चालू रखा जाएगा। बैठक मे सोशल डिस्टेन्सिग बनाए रखी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal