श्रीराम का संकल्प ,गांव में नहीं सोएगा एक भी भूखा और जरूरत मन्द।

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान गाँवो में एक भी जरूरत मन्द भूखा ब्यक्ति न रहे इसके लिए तमाम गांवों के स्कूलों में दोनो टाइम सामुदायिक किचन संचालित किया जा रहा है। बुधवार को इसी किचन में जरहा गाँव के टोला चेतवा प्राथमिक विद्यालय पर संचालित सामुदायिक किचन में प्रति दिन दोनो टाइम लगभग 50 लोगों के भोजन को तैयार करा कर गाँव के ग्राम प्रधान श्रीराम बियार अपनी देखरेख में स्वयं पैकेट तैयार कराते हैं और बाइक पर कैरट में सभी जरूरत मन्द गरीबों के

भोजन को रख कर लोगों के घर घर जाकर पैकेट पहुँचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। इसबात श्रीराम ने बताया कि गरीबों को खाना सही ढंग से उनके दरवाजे पहुँचे इस लिए खाना बनवाने के बाद वे स्वयं पैकेट तैयार कराते है और लोगो के घर जाकर जब तक खाना नही पहुचाते तब तक उनको सभी कार्य अधूरे लगते हैं। ग्राम प्रधान के इस निष्ठा पूर्वक कार्य से गाँव का हर गरीब और जरूरत मन्द सन्तुष्ट है। और जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Translate »