रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के 129वे जयंती समारोह का आयोजन मंगलवार को अनु0 जाति/अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । अगली कड़ी में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया ।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0), वरिष्ठ प्रबंधक (मा0सं0), परमेश्वर भारती, आशा राम, अमर नाथ, लक्ष्मी नारायण पन्ना आदि के साथ-साथ विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal