खलियारी/सोनभद्र। नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटवध में बुधवार को अजय कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र और प्रवीण सिंह ब्लाक प्रमुख नगवां ने संयुक्त रूप से गांव के जरूरत मंद लोगों को राहत सामाग्री की पैकेट का बितरण समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुऐ किया तो जरूरत मंद लोगों के चेहरे खिल उठे !
जनपद में लाक डाऊन के दौरान कोई भूखा न रहे का उद्देश्य लेकर चलने वाले रामलिंगन जिलाधिकारी सोनभद्र ने जनपद के हर जरूरत मंद लोगों को भोजन के लिऐ राहत सामाग्री पैकेट की बेवस्था बनाकर हर विकास खंड कार्यालय को मुहैया करा रहें है और ब्लाक कार्यालय के माध्यम से ग्राम पंचायतों के हर जरूरत मंद लोगों तक राहत सामाग्री के पैकेट का बितरण कराया जा रहा है इसी के क्रम में प्रदीप तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां के देख रेख में ग्राम पंचायत पवनी के 95 जरूरत मंद लोगों राहत सामाग्री (चावल आटा दाल आलू तेल नमक मशाला हल्दी) का पैकेट वितरण सी डी ओ व प्रमुख के हाथों से किया गया !
इस मौके पर सी डी ओ ने बताया कि जरूरत मंद लोगों को लाक डाऊन के दौरान गांव के स्कूल से पकापकाया भोजन मुहैया कराना सरकारी सस्ते गल्ले व निःशुल्क गल्ले की बेवस्था तिहाङी मजदूरो को एक हजार रूपया महीना खाते में भेजना उज्जवला गैस कनेक्शन धारियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बेवस्था सरकार के द्वारा किया गया है इस लिऐ आप सभी लोगों से अपील करता हूँ कि इस कोरोना वायरस के माहामारी को रोकने के लिऐ आप लोग अपने अपने घरों से बेवजह बाहर मत निकलिऐ बल्कि घर में रहिऐ सुरक्षित रहिऐ और कोरोना वायरस के माहामारी को रोकने में आप लोग घर में रहकर भारत देश व राष्ट्र का साथ दिजिऐ !
इस मौके पर ए के जौहरी एल एन आर एलम अधिकारी सोनभद्र कूपाशंकर शुक्ला ए डी पंचायत नगवां सियाराम ए डी ओ आई एस बी नगवां सुजित सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी पटवध लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal