चोपन में प्रधानमंत्री के आदेशों का नही हो रहा पालन, सोशल डिस्टेनसिंग की उड़ रही धज्जियां
चोपन/ सोनभद्र(अरविन्द दुबे) जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर कोहराम मचा रहा तो वही उसमे हर रोज भारत मे भी सैकड़ो मरीजों के बढ़ने का शिलशिला लगातार जारी है जिसकी चपेट में आकर लोगो की मौतें हो रही है। और केवल लापरवाही की वजह से ही हिंदुस्तान में भी कोरोना वायरस का आंकड़ा आये दिन बढ़ता ही जा रहा है।जिस बाबत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे लॉकडाउन कर लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस घातक बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाये रखें और अपने घरों में ही रहें ।
परंतु वहीं दूसरी ओर चोपन थाना क्षेत्र के सस्ते गल्ले की दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन बिल्कुल नही किया जा रहा है सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन लेने के लिए बिना एक दूसरे से दूरी बनाए ही लोगों की लंबी कतार लगी है हुई हैं वही प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोटेदार के सामने बैठे लोग एक-दूसरे से बिलकुल करीब है जिससे साफ पता चलता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं से भी पालन नहीं हो पा रहा है। बुधवार को जुगैल की तरफ जाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने इलाहाबाद बैंक के बाहर तथा राशन की दुकान के बाहर लगी हुई बेतरतीब भीड़ को देखकर स्वत: संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी चोपन से सख्ती से ऐसे सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने को कहा ज्ञातव्य है कि जब एक ओर पूरा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।कोविड-19 का अभी तक कोई इलाज भी नहीं ढूंढा जा सका है जिसका एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंस ही बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस तरह से लोगों का इकट्ठा होना कहीं ना कहीं प्रशासन की चूक को ही दर्शाता है।
सरकार शाशन प्रशासन के नियमावली की बिना कोई परवाह किये कोटेदार द्वारा सारे नियमो को ताक पर रखकर लोगों में राशन का वितरण किया जा रहा जबकि दुकान मुख्य मार्ग वारणशी -शक्तिनगर स्टेट हाइवे से सटे मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मार्ग पर होने से शासन का प्रशासन के अधिकारियों का दौरा स्थानीय थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी होने के बावजूद भी अगर यह आलम देखा जा रहा तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य और ऐसी दुकानें जो स्थानीय थाने में आते हुए भी दूरी पे है स्थिति क्या होगी।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के अधिकतम जनपदों में कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं जिसमे पास का जिला बनारस,मिर्जापुर, भी शामिल है पर इतने सटे जनपद सोनभद्र में अबतक एक भी मरीज की पुष्टि नही हुई है । ऐसे में यहां सावधानियां और भी आवश्यक हो जाती हैं कि कल प्रधानमंत्री मोदी के बयान पे अगर गौर करें तो की 20 अप्रैल तक हर जिम्मेवार की बारीकी से जांच की जाएगी और एक भी कोई मरीज मिला तो उस स्थान पे और शख्ती कर दी जाएगी पर इतना सब के बाद भी योगी सरकार के नौकरशाहों पे क्या असर पड़ता है यह इस वाक्या से अनुमान लगाया जा सकता है।