समर जायसवाल@sncurjanchal
बाबा साहब के चित्र प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया
शाम के वक्त जलाते दिए,मनाया जयंती
(दुद्धी/सोनभद्र)दुद्धी कस्बे के वार्ड नो02 शिक्षको द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पी ,भारतरत्न, डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की 129वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस दौरान मुसाई राम अध्यापक ने कहा की बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर भारत रत्न,भारतीय विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाजसुधारक,प्रथम कानून मंत्री,सामाजिक के लिए लड़ने
वाले,श्रमिकों,किसानों और महिलाओं को अधिकार दिलाने वाले,भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वी जयंती पर हम सब उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैऔर उनका आभार प्रकट करते हैं कि आज समाज मे हर व्यक्ति को समानता का अधिकार मिला है।जिससे हर वर्ग के लोगों में अपने प्रतिभा के बल पर कार्य करने का स्वतंत्रता व समानता प्राप्त है।। इस दौरान वंदना कुशवाहा अखिलेश,कुशवाहा,अनिता गौतम ,पीयूष,आयुष, आदि लोग उपस्थित रहे।।