पड़री गांव में अज्ञात विमारी से 5 दर्जन बकरियों ने तोड़ा दम गांव में हड़कम्प

अपने जानवरो को डेम के किनारे ना ले जाये न जलाशय का पानी पीने दे पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विवेक कुमार सरोज

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर विकास खण्ड ग्राम पंचायत पड़री के तीन टोले चपरा,तीनटोलियां, खन्ता में अज्ञात विमारी से दो से तीन दिनों में पांच दर्जन के करीब बकरियों की मौत होने से ग्रामीणों में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव ने मामले की जानकारी पशु चिकित्सक को दिया है मामले को गम्भीरता से लेते हुए पशु डाक्टर उक्त गांव पहुच बची बकरियों को टिका लगाने में जुट गई है पशु पालक सालिक राम का 15 बकरी,बृजमोहन 8 बकरी, सुखलाल 5 बकरी,रामा का 3 बकरी, अकिलवन्त 3 बकरी,शारदा 2 बकरी, ददई 8 बकरी, की मौत हो गयी है ग्रामीण बता रहे है कि रात में बकरियां अपने आप झुप रही है सुबह होते ही मर जा रही है।सूत्र बताते है कि पांच दर्जन बकरी के अलावा 5 पालतू कुत्ता,10 के आस पास बन्दर, 4 के आस पास सियार,की भी मौत हो गयी है सूत्रों का कहना है की कुछ बकरियों की मौत बनमहरी गांव में भी हुई है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा वही इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विवेक कुमार सरोज ने बताया कि ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचना मिली है पशु चिकित्सक मौके पर जा बचे बकरियों का टीका करन कर रहे है पशु स्वामियों से अपील किया कि अपने जानवर को रिहन्द डेम के किनारे न ले जाये न जलाशय का पानी पीने दे।

Translate »