बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विश्वभर में जहां कोरोना महामारी ने अपना खौफ फैलाने में लगी है सरकार के द्वारा तरह-तरह की सुविधा मुहैया कराते हुए लाकडाऊन लगाकर इसकी रोकथाम के लिए बार-बार अपील किया जा रहा है प्रशासन के द्वारा कड़ी मेहनत कर घूम-घूमकर लोगों की भीड़ इकट्ठा न करने की अपील की जा रही है वहीं गांवों में कुछ युवक मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं मनमानी करने पर पुलिस के द्वारा दंडित भी किया जा रहा है गांवों में कुछ युवक कहीं हार जीत तो कहीं लूडो खेलकर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाने में लगे हुए हैं स्थानीय थाना क्षेत्र के सवंरा गांव में पुलिस की गाड़ी पार होते ही लगभग सात-आठ युवक एक जगह बैठकर लूडो खेलने में लगे हुए थे समझाने के बावजूद तीन युवक भाग निकले निश्चिंत होकर खेलते रहे सवंरा गांव के कस्बों में पुलिस के न आने से कुछ लोगों का आवागमन जारी रहता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal