शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना वायरस (कोविड-19) देश में फैली महामारी मे लाकडाउन के दौरान राहत बचाव मुहिम में शाहगंज घोरावल रोड पर टेटी माईनर मे संचालित प्रमोद जी महिला महाविद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार मिश्रा के द्वारा एक्कीस हजार रुपये पेटीएम माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा गया। कुछ हफ्तों पहले ही प्रबंधक के द्वारा आस-पास गांव में दो दर्जन से अधिक जरुरतमंदो को घर-घर जाकर सुखा खाद्यान्न के पैकेट वितरित किऐ ग्ऐ थे। मिश्रा जी ने क्षेत्र में संभ्रांत लोगों से अपील किया कि कोरोना वैश्विकमहामारी के संक्रमित व्यक्तियों के बचाव व राहत कार्यों के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर उपचार हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जिसमें सहयोग हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में इस संकट की घड़ी में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम में छोटे से छोटे धनराशि स्वेच्छा से सहयोग करें तथा देश में आऐ अदृश्य दुश्मन को हराने के लिए घरों में रहे। प्रत्येक नागरिक मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर कोरोना वैश्विक महामारी के दिऐ गए दिशा निर्देश का पालन कर अपना और दूसरों का बचाव करें।