डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

पनारी/सोनभद्र (विजय यादव)आज क्षेत्रीय कार्यालय विधानसभा ओबरा में विधायक संजीव कुमार गौड़ जी के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 129 वी जयंती मनाई गई। भारत को संविधान देने वाले महान नेता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम राम जी मालू जी सतपाल और माता भीमाबाई थी। अपने माता पिता की चौदहवीं संतान के रूप में जन्मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मजात प्रतिभा संपन्न थे ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म महार जाति में हुआ था जिसे लोग अछूत और बेहद निचला वर्ग मानते थे ।बचपन में भीमराव अंबेडकर के साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरा भेदभाव किया जाता था। 8 अगस्त 1930 को एक शोषित वर्ग के सम्मेलन के दौरान अंबेडकर ने अपनी राजनीतिक दृष्टि को दुनिया के सामने रखा जिसके अनुसार शोषित वर्ग की सुरक्षा उसकी सरकार और कांग्रेश दोनों से स्वतंत्र होने में है अंबेडकर जी की प्रतिष्ठा एक अद्वितीय विद्वान और विधिवेत्ता की थी। उन्हें स्वतंत्र देश का पहला कानून मंत्री बने थे। 6 दिसंबर 1956 में मधुमेह बीमारी होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

Translate »