खबर का असर-गैस उभोगताओ के तेवर देख एजेन्सी संचालक ने लौटाये रुपये

प्रति सिलेंडर 163रुपये अधिक राशि की थी वसूली

मीडियाकर्मियों के पहुचते ही ग्रामीणों से माफी माँग लौटाये रुपये

पंकज सिंह/प्रदीप कुमार@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी गांव स्थित महन्त इण्डेन एक गैस एजेंसी संचालक द्वारा प्रति सिलेंडर 163 रु.अधिक लिए जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विरोध शुरू कर अधिक पैसे लेने के बाद मीडिया कर्मियों को बताई जब मीडिया कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचे तो संचालक समर्पण की मुद्रा में आ गया तथा अपने वाहन चालक द्वारा रुपए वसूले जाने की बात स्वीकार कर ग्राहकों के पैसे वापस कर दिए।

उक्त गांव निवासी संजू देवी,कलावती,इंद्रावती,रजवंती,सहित एक आधा दर्जन उपभोगताओं का आरोप था कि महन्त इण्डेन गैस एजेंसी कुदरी द्वारा 827.50 पैसे के निर्धारित दर की जगह 890 रु.प्रति उपभोगता रिफिल का लिया गया इन दिनों माहामारी कोरोना के प्रभाव से राहत देने के लिए जहाँ सरकार द्वारा प्रत्येक आवश्यक वस्तुएं निर्धारित दर पर उलब्ध कराया जा रहा है वही 163 रु.की अतिरिक्त वसूली की जा रही है।सूचना पा मौके पर पहुँचे मीडियाकर्मी ने जब सच्चाई जानने का प्रयास किया तो एजेंसी संचालक द्वारा यह गलती मॉन ली गयी कि ड्राइवर द्वारा ऐसी हरकत की गई जिसके लिये मैं क्षमा मांगता हूं तथा जिन उपभोगताओं से अधिक रुपये लिये गये थे तत्काल वापस कर दिया गया ग्रामीणों ने गैस एजेंसी संचालक की पहली गलती होने की बात मान मामले को समाप्त कर दिया गया।

आपको बता दे कि आपका अपना न्यूज़ पोर्टल एसएनसी उर्जान्चल ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था खबर चलने के बाद महन्त इण्डेन गैस एजेन्सी के मालिक ने स्वम् नौडीहा गांव में जाकर ग्रामीणों से लिखित माफी मांग उनका पैसा लौटाया एसएनसी उर्जान्चल आपसे अनुरोध करता है अगर सोनभद्र में कही भी इस प्रकार का शोषण हो रहा है तो हमे भेजे हमारा न्यूज़ पोर्टल आपकी समस्या को गम्भीरता से चलाएगा।

म्योरपुर क्षेत्र की समस्या एसएनसी उर्जान्चल पर चलवाने के लिये संपर्क करे-9956353560

Translate »