रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला लहबरवा में अज्ञात बीमारी के कारण एक ही पशु पालक की सप्ताह भर में दो दर्जन से अधिक बकरियों के मौत से पशु पालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। खबर के अनुसार बताया जाता है कि उक्त गाँव के टोले में पशु पालक शारदा राम पाल पुत्र लक्ष्मण राम पाल के पास कुल 80 पालतू बकरियाँ थी जिसमे सप्ताह भर के अंदर 31 बकरियों की मौत हो चुकी है । इसबाबत पशु पालक शारदा राम पाल ने बताया कि उनकी बकरियों को खासी आने तथा छीकने की शिकायत रही है इसके अलावा अधिकांश बकरियां धूप में ज्यादा बैठती थी । बताया कि सप्ताह भर के अंदर रोज दो चार बकरियों के मौत के आंकड़े अब 31 तक पहुच गयी है । पशु पालक के पास कुल 80 बकरियां थी जिसमे 31 बकरियों के मौत के बाद आस पास के पशु पालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। उधर मामले की जानकारी हेतु ग्राम प्रधान श्रीराम बियार से जब सम्पर्क किया गया तो उन्हों ने भी इतनी ही बकरियों के मौत की जानकारी लहबरवा टोले के शारदा राम पाल की बताई। साथ ही कहा कि इस सम्बंध में पशु चिकित्सक से लोगों ने सम्पर्क भी किया किंतु तमाम उपचार के बाद भी बीमारी पर अंकुश नही लग पाया। उधर पशु चिकित्सक बीजपुर डॉ. हेमन्त कुमार ने बताया कि शारदा राम के बकरियों को वायरल बीमारी हुई है बकरियों का इलाज किया गया था उनको सभी बकरियों को अलग अलग रखने की सलाह दी गयी थी लेकिन पशु पालक ने ऐसा नही किया जिसके कारण इतनी बकरियों की मौत हुई है और अन्य बकरियाँ भी संक्रमित हो गयी हैं।