रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) क्षेत्र के नधिरा सब स्टेशन पर कुछ लोगो द्वारा शनिवार की शाम स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए जम कर तोड़ फोड़ किया । बताया जाता है कि शनिवार की शाम को नाधिरा सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के साथ गाँव के टोला झिल्लीमहुआ के 8-10 लोग अचानक पहुँचे और वहां पर तैनात कर्मचारियों से टोले में बिजली न होने की बात कहते हुए बहस करने लगे। इसी बीच कर्मचारियों ने जब समझाना चाहा कि बिजली तार पोल टूटने के कारण बन्द है लेकिन पोल गाड़ दिया गया है जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी। लेकिन हमलावर कर्मियों की एक न सुनी और स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर मारने पीटने लगे मारपीट में स्टेशन पर तैनात एसएसओ मनोज कुमार,पंकज कुमार तथा लाइन मैन संदीप कुमार को चोटें भी आई ।
मारपीट के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठा भागने लगे लेकिन लोगों ने घेर कर अनिल कुमार व राधेश्याम पुत्र राजेन्द्र निवासी नाधिरा झिल्लीमहुआ को पकड़ लिया बाकी अज्ञात हमलावर भागने में सफल हो गए । भागते हुए हमलावरों ने बिधुत कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी तथा आफिस में पड़ा कूलर, पंखा, टीबी, टेबुल, कुर्सी सहित अन्य सामान को तोड़ दिए। कर्मचारियों द्वारा घटना की सूचना पर पहुँची 112 नम्बर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने ले गयी और सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई है। आवंछित तत्वों द्वारा मारपीट की घटना से नाधिरा सब स्टेशन पर तैनात बिधुत कर्मचारी डरे सहमे है। उधर घटना को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश ब्याप्त है। स्टेशन पर तैनात कर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुँचे अवर अभियंता महेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर स्टेशन और कर्मचारियो की सुरक्षा की माँग की है।