सोनभद्र। आज सोनभद्र घोरावल मंडल के नेवारी ग्राम मुसहर बस्ती , पेडं, खूटहा तथा बभनी गांव के मूसहर बस्ती में मुसहर समाज के लोगों को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के निर्देश पर जिला सेवा प्रमुख व जिला मंत्री अजीत रावत द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद गरीब मूसहर समाज लोगों को नमो किट तथा मास्क का वितरण सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए किया गया साथ ही सभी को साफ सफाई स्वच्छता का ध्यान रखने को कहां गया ।14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती घर पर मनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई साथ ही दस्तक अपने बूथ पर लोगों से पीएम केयर फंड में सहयोग राशि भी भेजने की अपेक्षा की साथ ही प्रतिदिन प्रधानमंत्री आपदा कोष में अपने भी सहयोग करवाया जा रहा है। यह कार्य कोरोना महामारी से बचने के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।जिलामंत्री श्री रावत ने कहा कि कोरोना महामारी का सहज व सरल उपाय एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहकर किया जा सकता है। घर से नहीं निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही निकले सोशल डिस्टन्स का पूरा ख्याल रखें। अपना हाथ साबुन से बार बार धोते रहें। अपने घर से बाहर न जाएं और किसी और को भी घर पर न बुलाए। कोरोना महामारी से बचाव ही इसके फैलने पर रोक लगा सकता है। हम सबको मिलकर कोरोना महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ने की जरूरत है। हम घर पर रहकर उपचार में लगे चिकित्सक, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, बैंक कर्मी, डाक कर्मी ,सफाई कर्मी आदि के कार्य को आसान करेंगे। वे सभी राष्ट्र हित में खुद को खतरे में डालकर हम लोगों की मदद कर रहे हैं। हमें इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि जो लोग भी उपचार या मदद आदि के कार्यों में लगे हैं। उन सभी कर्म वीरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है हम घर पर रहेंगे तो कोरोना महामारी पर शीघ्र ही काबू करने में सफलता मिलेगी। घोरावल मंडल के मंडल अध्यक्ष अरुण पांडे बूथ अध्यक्ष कोटा हरिदास पटेल अभिषेक गुप्ता आदि लोग साथ रहे।