समर जायसवाल –
दुद्धी। दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आज रविवार की दोपहर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बुखार से पीड़ित मरीज जब अस्पताल पहुँचा और चिकित्सकों ने उसे जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया और रेफर का नाम सुनते ही डरा हुआ मरीज मौका देख अस्पातल से नौ दो ग्यारह हो गया।इतने में सकते में आई अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो कोतवाली के एसआई शमशाद खान ने युवक को फौरी तौर पर खोजबीन करते हुए बीमार युवक को जाबर से पकड़ा तब मौके पर पहुँची 108 एम्बुलैंस पर लादकर युवक को पुनः अस्पताल ले जाया गया ,जहां चिकित्साधीक्षक डॉ मनोज एक्का ने युवक को काउंसिलिंग की और उसे घर में रहने के निर्देश देकर समझाया कि जिला से कल टीम वहीँ जाकर उसकी जांच करेगी,यह कहकर और समझाकर उसे घर भेजा गया।चिकित्साधीक्षक डॉ मनोज एक्का ने बताया कि युवक को 100 डिग्री के करीब तापमान था जो दिल्ली से आया हुआ बता रहा था।युवक विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरकहु से आया था जिसका नाम विजय था।