शाहगंज।सोनभद्र- कस्बे मे नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज छह बेड का प्रसव केंद्र व कोल्ड चैन टीकाकरण का केन्द्र है जहाँ पर तीन दर्जन से अधिक गाँवों के प्रसवकाल मे महिलाओं का प्रसव कराया जाता हैं और नवजात शिशुओं और माताओँ को टीकाकरण किया जाता हैं। विसश्व सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीका रखने के लिए फ्रिज की सुविधा उपलब्ध हैं जिसमें बीसीजी, हेपेटाइटिस, डीपीटी, टीडी, पेन्टा, एमार, मिजिल्स रुबेला व अन्य टीका बराबर उपलब्ध रहता है जिसे 2 डिग्री से 8 डिग्री के तापमान में रखने की जरूरत पडती है लेकिन लाकडाउन के दौरान लगातार कई घंटों तक बिजली कटौती से महत्वपूर्ण टीका खराब होने की संभावना बराबर बनी रहती हैं। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण अस्पताल (आयुष्मान भारत हेल्थ एंड बेलनेस सेन्टर) मे चयनित किया गया है इसके बावजूद भी अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बिजली कटौती होने पर बैकल्पिक व्यवस्था नही होना नवजात शिशु व माता के जीवन के साथ खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने उच्च्अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली कटौती मे सुधार व बैकल्पिक बिजली व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal