समर जायसवाल –

दुद्धी जन सेवा समिति ने कोरोना महामारी में दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस अधिकारियों व पुलिकर्मियों, डॉक्टर, सफाईकर्मी, किसान,लाईनमैन, सेनेटाइजिंग मैन, गैस सिलेंडर वितरक कर्मी,पत्रकार,शिक्षक सहित अन्य जनों का थाना कोतवाली दुद्धी के प्रांगण में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विधिवत स्वागत वन्दन पूजन अर्चन किया।इस भीषण आपदा के दौर में उपरोक्त जन अपनी जान की परवाह न करते हुए निरन्तर जन जीवन के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस बाबत इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने कहा कि पुलिस हमेशा आपकी जान माल की सुरक्षा के लिए तत्पर है।हम दिन रात जागकर भी कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कमर कसे हुए हैं।साथ ही आमजन से भी सहयोग की सदैव अपेक्षा है।शिक्षक अविनाश गुप्ता “वाह वाह ” ने कहा कि शासन की मंशानुरूप निर्धन जनों के लिए हर ग्राम पंचायत में कम्युनिटी किचन शिक्षकों के सहयोग से चलाए जा रहे हैं।इसमें दोनों टाइम निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है।

हम उन सभी शिक्षकों के भी आभारी हैं जो निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।साथ ही डॉक्टर, पुलिस,किसान,सफाईकर्मी, बिजली कर्मी आदि सभी कर्मचारियों का योगदान अतुलनीय है।आप लोग निश्चय ही सम्मान के योग्य हैं।उपरोक्त कोरोना महारथियों का स्वागत दुद्धी जन सेवा समिति परिवार की दो बिटिया कु०अंशिका सिंह व कु०महिमा सिंह द्वारा पुष्प वर्षा व आरती कर किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक कमलेश मोहन, अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अनुरोध मोनू भोजवाल, महामंत्री रूपेश जौहरी, आलोक अग्रहरि, अविनाश वाह वाह, कृष्णदत्त तिवारी,कोषाध्यक्ष अवधेश जौहरी, विकास मद्देशिया,अमरनाथ जायसवाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal