विद्दुत संविदा मजदूर यूनियन जिला अध्यक्क्ष कमला तिवारी ने उठाई मुवावजे की मांग SNC URJANCHAL -1 April 11, 2020 सोनभद्र चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)विद्युत यूनियन संविदा लाइनमैन मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कमला तिवारी ने उठाई कर्मियों के मुवाज़े की मांग।कोरोना संक्रमण ख़तरे के मद्देनजर जनपद के विद्युत संविदा व मजदूर यूनियन उ●प्र● द्वारा संयुक्त रूप से उठायी गयी मांगविद्युत संविदा कर्मियों को भी सरकार की तरफ से पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व डॉक्टरों की तर्ज़ पर मिले बीमा संरक्षण ,लगायी मुख्यमंत्री से गुहार।।देश में कोरोना महामारी के मरीज़ों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफ़ा होने से प्रदेश के विद्युत कर्मचारियों में परिवार के सुरक्षा के प्रति भय का माहौल पनपता जा रहा हैऐसे में बिजली विभाग में बाह्य एजेंसियों के माध्यम से लाइनों कम्प्यूटर आपरेटरों, तथा टी जी 2 कर्मचारि जो कि घनघोर परिस्थितियों में भी शहरों व गावों के गलियों में जाकर बिजली लाइन का अनुरक्षण व सरकार के लिए रेवेन्यू कलेक्शन का कार्य जनता के हित में करते हैं।बताते चले कि ये वही कर्मचारी हैं जो लाइनमैन के तौर पर कभी खंभों पर,कभी आपके छत की बालकनी पर तो कभी मीटर रीडर के रूप मे आपके दरवाजे पर अक्सर दिखायी देते हैं तथा लॉकडाउन के इस खतरनाक दौर में भी अपने घरों से निकलकर 24 घण्टे आपके घरों में रोशनी की बिसात को किसी भी क़ीमत पर बरकरार व सुनिश्चित कर रहे हैं।यूनियन का कहना है कि ऐसे में कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा उतना ही है जितना कि एक पुलिस या सफाई कर्मचारी व चिकित्सकों को है इस बिसात पर उनका यह भी कहना यदि उन्हें रिस्ककवर नही मिलता तो यह सरकार का विधुत संविदा कर्मचारियों के प्रति पक्षपात होगाऐसे में जिला संगठन विद्युत मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष कमला तिवारी समेत अन्य पदाधिकारीयो व कर्मचारियों की मौजदगी में संयुक्त रूप से बैठक कर सरकार से कम से कम 5000000/= रुपये के बीमा कवरेज़ की गुहार लगायी व शासन से जल्द से जल्द मांग पूरी करने की उम्मीद जताई है । 2020-04-11 SNC URJANCHAL -1