रामजियावन गुप्ताबीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद पावर स्टेशन के सीएसआर विभाग ने असिस्टेंट कलेक्टर, सिंगरौली की उपस्थिति में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच निर्धन ग्रामीणों के लिए खाद्यान्न सामग्री का वितरण ग्राम – तिलगवां, जिला-सिंगरौली में किया ।खाद्यान्न सामाग्री में मुख्यतः आटा, दाल, चावल, मसाले तथा खाद्य-तेल आदि थे । खाद्यान्न सामग्री के 100 पैकेट्स का वितरण आँगनवाड़ी केंद्र, तिलगवां में असिस्टेंट कलेक्टर, सिंगरौली की उपस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 100 निर्धन परिवारों को किया गया ।इस मुश्किल घड़ी में जब निर्धन परिवारों के पास लॉक-डाउन की वजह से दैनिक आमदनी का विकल्प खत्म हो गया है तब एनटीपीसी रिहंद द्वारा की गई सहायता प्राप्त करके गरीबों का चेहरा खुशी से प्रफुल्लित हो गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक (मा0सं0-सीएसआर) अजीत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एमजीआर) नरसिंह यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0सं0) प्रशांक चंद्रा, आदि उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal