*एनसीएल दूधीचुआ ने सौपी सोनभद्र प्रशासन को रसद सामग्री*
शक्तिनगर।एनसीएल का दूधीचुआ क्षेत्र “सामाजिक निगमित दायित्व” के अंतर्गत, कोरोना वायरस जनित समस्या से लड़ने हेतु लगाए गए लॉक डाउन के कारण प्रभावित परिवारों की प्रशासन के माध्यम से मदद के लिए लगातार काम कर रही है |
इसी क्रम में शुक्रवार को एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र ने 500 राशन किट एवं साबुन इत्यादि मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को उपलब्ध कराई।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन के कारण जिन दिहाड़ी मजदूरों के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है, दूधीचुआ क्षेत्र ऐसे निकटवर्ती ग्रामीणों के सहायतार्थ पूर्व में भी रसद सामग्री, मास्क व साबुन इत्यादि वितरित कर चुका है |
ग़ौरतलब है कि दूधीचुआ क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक लगभग 860 रसद सामग्री के पैकेट वितरित किये हैं और आगे भी ये अभियान जारी रखने को कटिबद्ध है |
*एनसीएल अमलोरी ने डिस्पेंसरी में शुरू की थर्मल स्कैनिंग*
एनसीएल अमलोरी क्षेत्र कोरोना वायरस जनित समस्याओं से निपटने के लिए लगातार अपने प्रयासों में तेज़ी ला रहा है | इसी क्रम में अमलोरी डिस्पेंसरी में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गयी है |
ज्ञात हो कि एनसीएल अमलोरी क्षेत्र के कल्याण मंडप को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है व प्रबंधन यहाँ के बाजार व शॉपिंग सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जनजागरण व प्रशासन के साथ लगातार समन्वय कर रही है |
लॉक डाउन के चलते जिन परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है, प्रशासन द्वारा चिन्हित ऐसे परिवारों में अमलोरी क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक लगभग 187 पैकेट रसद सामग्री व 3400 मास्क वितरित किये हैं |
*ब्लॉक बी ने चार निकटवर्ती पंचायतों में किया सैनिटाइज़शन*
एनसीएल ब्लॉक बी क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत शुक्रवार को नौढिया ,सोलंग ,पडरी एवं महदेइया पंचायत में सार्वजनिक स्थानों व ग्रामीण घरों के आस-पास सनीटाइज़शन करवाया | इस दौरान सार्वजानिक भवन, बाज़ार और घरों को सैनिटाइज़ किया गया | अभी तक चार पंचायतों के आठ गांव में कार्य किया गया है |
पूर्व में भी ब्लॉक बी क्षेत्र द्वारा महदेइया पंचायत के आजाद मोहल्ला , पंचायत भवन व गोरबी मार्केट को सैनिटाइज़ करवाया गया था ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस जनित समस्याओं से प्रभावित परिवारों की मदद हेतु ब्लॉक बी क्षेत्र लगातार प्रयासरत है और सामाजिक निगमित दायित्व के तहत अब तक 100 जरूरतमंद परिवारों तक रसद सामग्री पहुंचाई है व 3000. मास्क वितरित किए जा चुके हैं ।