सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार के दुकानदारों द्वारा लाक डाउन को पालन न करते हुए दर्जनो दुकानों को खोला जा रहा है। सरकार द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लाकडाउन किया गया है। लेकिन वैनी बाजार के कुछ सरहंग किस्म के दुकानदारों द्वारा रोजाना सुबह से ही दुकान को खोल दिया जा रहा है। जब पुलिस की गाड़ी आती देखते हैं।
या हुटर की हारन कि आवाज जैसे ही सुनाई देती है तो दुकान का सटर निचे गिरा देते है जैसे ही पुलिस की गाड़ी चली जा रही है तो दुकान खोल कर भीड़ लगा कर समान बेचा जा रहा है।
जैसे में कपड़ा दुकान, शू स्टोर, जनरल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक, कास्मेटिक आदि का दुकान खोल कर लाकडाउन का पालन न कर सरकार के मंशा की धज्जियां उड़ाई जा रही है। और कोरोना वायरस के दावत दे रहे है ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करना चाहिए ।
इस सम्बन्ध में रायपुर थाना इंस्पेक्टर कमलेश पाल से वार्ता किया गया तो बताएं कि मैं अभी जाकर देख रहा हूँ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal