सोनभद्र।आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रुप से थाना राबर्ट्सगंज, करमा क्षेत्रान्तर्गत क्वारंटीन सेंटर संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विन्ध्य कन्या पीजी कालेज सोनभद्र, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, विमला इण्टरमीडिएट कालेज एवं शारदा महेश इण्टर कालेज, कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया खैराही,बाबा बिहारी इण्टर कालेज भरकवाह, करमा एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, मधुपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहाँ पर रहे लोगों के लिये किये व्यवस्था (खाद्य सामग्री, रूम इत्यादि) का जायजा लेते हुये लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने हेतु सम्बन्धित अधि0/कर्मगणों को ब्रीफ किया गया।

तत्पशाच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ग्राम भिलाई को किये जा रहे सैनिटाइज का भी जायजा लेते हुये गाँव के लोगों को बताया गया कि लॉकडाउन के समय अपने-अपने घरों में रहते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित दुकानदारों (सब्जी,राशन,फल इत्यादि) को नामित करते हुये होम-टु-होम सामान पहुँचाने के लिये निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी घोरावल/प्रभारी निरीक्षक रा0गंज/करमा सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal