पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@9956353560

म्योरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को थनाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने थाना क्षेत्र के ए.टी.एम संचालकों के साथ गोष्ठी कर दिया दिशानिर्देश थनाध्यक्ष ने कहा कि इन दिनों अराजकतत्वों द्वारा ए.टी.एम व ग्राहक सेवा केंद्र मिनी ब्रांच को निशाना बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आप अपने ए.टी.एम मशीन में उतना ही पैसा डाले जितना शाम तक खत्म हो जाए ए.टी.एम व ग्राहक सेवा केंद्रों के मिनी ब्रांच में आप नगद पैसा बिल्कुल न रखे सेंटर बन्द करते वक्त जो भी कीमती सामान हो उसे प्रतिदिन साथ घर ले जाये कहा कि पुलिस अराजकतत्वों पर नजर रखे हुए है अगर दिन में कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके ए.टी.एम व ग्राहक सेवा केंद्र के मिनी ब्रांच में दिखे तो तुंरन्त 9454404302 पर सूचना दे पुलिस तुंरन्त पहुचेगी ए.टी.एम व मिनी ब्रांच पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करे सुरक्षा के दृष्टि से म्योरपुर, किरविल,लीलासी,आश्रम मोड़ पर रात्रि में पुलिस ग्रस्त लगातार कर रही है इस दौरान महेश जायसवाल,आशीष गुप्ता,मनोज गुप्ता, जसवंत यादव,अटल विहारी यादव,आदि ए.टी.एम मिनी ब्रांच संचालक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal