बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर अज्ञात चोरों ने लाखो रुपये उड़ाये दी लॉक डाउन की सलामी

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड के पास मौजूद बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये नगद समेत एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर सीसीटीवी का डीवीआर और लेपटॉप चोरी कर लॉक डाउन की दी सलामी। मौके पर पहुचे शक्तिनगर थाना प्रभारी अंजनी राय ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बस्तु स्थिति से अवगत हो शीघ्र खुलासा की बात कही।ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि एटीएम तोड़कर भी चोरी की गयी है साथ ही कार्यालय मे रखा दो लाख रुपया कैश चोर लेकर फ़रार हो गए और एटीएम मशीन खुलने पर बाकि मशीन के अंदर कितना रुपये रखे गये थे उसका आंकड़ा अभी नही बताया जा सकता है।घटना की जानकारी मैंनेजर द्वारा पुलिस को दी गयी और थाना प्रभारी शक्तिनगर निरीक्षक अंजनी राय एवं सीओ पिपरी द्वारा असपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट चुकी है। जहां एकतरफ कोरोना वायरस को लेकर भारत मे कोरोना मरीजो की संख्या 6000 को पार कर चुकी है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे देश को बचाने को लेकर सोनभद्र के जिलाधिकारी व सोनभद्र एसपी द्वारा भी लोगो को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंडिंग समेत गरीबों को राशन भी घर घर जाकर वितरण करने के साथ साथ लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर हर सम्भव प्रयास करने में लगी हुई है। कोरोना वायरस को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी जेल में सजा काट रहे कैदियों को भी पैरोल पर छोड़ा जा चुका है। जिकसे बाद आज हुई चोरी की घटना ने पुलिस का सिरदर्द और बढ़ा दिया है।सीओ पिपरी द्वारा बताया गया कि मामले में मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी लेकर आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। और जल्द से जल्द जाँच पूरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा किया जाएगा।

Translate »