सोनभद्र।बीएसए डॉक्टर गोरख नाथ पटेल की अपील पर विभागीय शिक्षक,शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक ने अब तक करीब 2542 से ज्यादा राशन किट का सहयोग कर चुके हैं। और उनकी सहयोग की कोशिश लगातार जारी है।बताते चले कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसको लेकर प्रशासन मुहिम चला रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक इस मुहिम को परवान चढ़ाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। बीएसए डॉक्टर गोरख नाथ पटेल की अपील पर विभागीय शिक्षक अब तक करीब 2542 से ज्यादा राशन किट का सहयोग कर चुके हैं और उनकी सहयोग की कोशिश लगातार जारी है। विद्यालयों में चल रहे अन्नपूर्णा किचन में भी शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बताया कि यह मूहिम लगातार जारी रहेगी।