सीओ ने बैंक उपभोक्ताओं को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

समर जायसवाल –

दुद्धी-लॉक डाउन के दौरान बैंको को खुले रहने से आमजन को पैसों की लेन देन में फायदा हो रहा है लेकिन उपभोक्ताओ को सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखे के लिए पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रहती है।दुद्धी के एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक आर्यावर्त बैंक में अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर ग्रामीण क्षेत्रो से आ रहे बैंक उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे है वही एक से ढेड़ मीटर की दूरी बना कर बैंको में या उसके बाहर लाइन लगाकर खड़े होने का निर्देश समय -समय पर दिए जा रहे है।

बैंको के आलावा एटीम व बीसी पाइंट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की मार्किंग की गई है।सीओ संजय वर्मा ने गुरुवार को रूटीन चेकिंग के दौरान इंडियन बैंक पर भीड़ देख उपभोक्ताओं को कड़ी फटकार लगाई और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर बैको में लेन देन करने को कहा।इस दौरान सीओ ने करीब 15 मिनट बैंक के पास खड़े रह कर बैंक उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और लाइन में खड़ा कराया साथ ही आम लोगो को बेवजह घूमने से मना किया और कहा यदि बेहद जरूरी हो तो ही घरो से निकले और मास्क का प्रयोग करे।

Translate »